दतिया / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री कृषक सम्मन निधि योजना के तहत् प्रदेश में प्रत्येक किसान को प्रति वर्ष 10 हजार के मान से पिछले पांच वर्षो में कुल 50 हजार की राशि प्रदाय की गई है। कृषकों को इस प्रकार की सम्मान निधि राशि इसके पूर्व किसी भी सरकार द्वारा नहीं दी गई है प्रदेश के गृह मंत्री डाॅ. नरौत्तम मिश्र रविवार को दतिया में किसान मेला एवं किसान सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्याय राय ने की। गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने इस दौरान कृषि के क्षेत्र में नये-नये नवाचार करने एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 1 हजार कृषकों को कृषि सेवा मेडल से भी नवाजा गया। उपसंचालक सह परियोजना संचालक (आत्मा) दतिया द्वारा स्थानीय मोटल तान्या एण्ड़ रिसोर्ट दतिया में आयोजित किसान सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डाॅ. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक डाॅ. प्रदीप अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री घीरू दांगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री संतोष लशकरी, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री योगेश सक्सैना, जिला पंचायत दतिया की कृषि स्थाई समिति के सभापति श्री रामनरेश यादव, जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री बृजेश यादव सर्वश्री विपिन गोस्वामी, डाॅ. रामजी खरे, सतीश यादव, अतुल भ्ूारे चैधरी, बृजेन्द्र सिंह बैस, बलदाऊ यादव, कालीचरण कुशवाहा, अन्नू पठान, डाॅ. राजू त्यागी, संयुक्त संचालक कृषि ग्वालियर श्री डीएल कोरी, उपसंचालक कृषि दतिया श्री जीएस गोरस आदि उपस्थित थे। गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने किसानों के कल्याण के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत् प्रत्येक कृषक परिवार को प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये के मान से पांच वर्षो में 50 हजार रूपये की राशि प्रदाय की जा चुकी है। जबकि इस प्रकार की कृषक सम्मान राशि किसी भी पूर्व सरकार द्वारा किसानों को नहीं दी गईं। गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की है। जिसके तहत् प्रत्येक बहना को एक वर्ष में 1 हजार रूपये प्रतिमाह के मान से 12 हजार रूपये की राशि जून माह से प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना की राशि भी अब 600 रूपये के स्थान पर एक हजार रूपये प्रतिमाह मिलेगी। कृषक सम्मान निधि में 10 हजार इस प्रकार एक किसान के परिवार को प्रतिवर्ष 32 हजार रूपये की सहायता राशि प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि जिले के कई किसान अपनी मेहनत, लगन तथा शासन से मिले तकनीकी सहायता से कृषि के क्षेत्र में अधिक उत्पादान लेकर अपनी आय में दो से तीन गुना इजाफा किया है। इस दिशा में डाॅ. मिश्र ने कहा कि किसान अधिक उत्पादन लेने हेतु कृषि के क्षेत्र में सार्टकट रास्ता अपना रहे है। जबकि उनहें आधुनिक खेती के साथ-साथ प्राकृतिक एवं जैविक खेती पर भी ध्यान देना होगा। जिससे गौ-वंश को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर से बने गौ-काष्ट को चंदन की लकड़ी के समान पवित्र माना गया है। बड़े शहरों के मुक्ति धामों में अंतिम संस्कार के दौरान गौ-काष्ट का उपयोग किया जा रहा है।