नैनो उर्वरक उपयोग संबंधी कृषि सहकारिता सम्मेलन का आयोजन संपन्न
आज नैनो उर्वरक उपयोग आधारित जिला स्तरीय कृषि तथा सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम श्री जी एस गौरख उप संचालक कृषि के मुख्य अतिथि तथा डॉ आरपीएस तोमर प्रमुख व वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र दतिया, डॉ डी.के. सोलंकी उप महाप्रबंधक, इफको भोपाल, श्री विनोद भार्गव महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के विशिष्ट अतिथि में किया गया कार्यक्रम में आर के महोलिया क्षेत्रीय प्रबंधक इफको ग्वालियर सहित कृषि विभाग सहकारिता विभाग व मार्कफेड के 150 अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में आर के महोलिया क्षेत्रीय प्रबंधक इफको ग्वालियर में सभी अतिथियों अधिकारियों का स्वागत किया ।
डॉ डी.के. सोलंकी, उप महाप्रबंधक, इफको भोपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सभी अधिकारियों को नैनो यूरिया, नैनो डीएपी व अन्य इफको उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही बताया कि नैनो उर्वरकों का उपयोग पत्तों पर छिड़काव करके करना है, नैनो उर्वरकों का सही मात्रा का घोल बनाकर कर फसल की उचित अवस्था पर छिड़काव करने से इस उत्पाद के बाछिंत लाभदायक परिणाम प्राप्त होंगे।
डॉ आरकेएस तोमर वैज्ञानिक व प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र दतिया ने सभी साथियों को संबोधित किया व बताया कि नैनो यूरिया नैनो डीएपी के प्रयोग से किसान की लागत कम होगी साथ ही मृदा स्वास्थ्य भी बचा रहेगा और सभी किसानों को इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने का आहवान किया।
श्री जी एस गोरख उप संचालक कृषि, जिला दतिया ने शासन की मंशा सभी साथियों को बताई की दतिया जिले में 45000 हैक्टेयर क्षेत्रफल में नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी से खेती करानी है और इसके उपयोग एवं विधि के बारे में सभी किसानों को जागरुक करते हुए किसानों के खेतों में इसका करवाना है।