नीमच l आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ‘‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना’’ अंतर्गत जिले में प्रसंस्‍करण इकाईयों को बढावा देने एवं युवा बेरोजगारो को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्‍य से सोमवार को कृषि विज्ञान केन्द्रनीमच पर ‘‘एक जिला एक उत्पाद’’ (ODOP) दिवसओडीओपी कार्यशाला आयोजित की गई।

         कार्यक्रम में उप संचालक उद्यान श्री अतरसिंह ने कन्नौजी नेपीएम-एफएमई योजना के उद्देश्य एवं योजना में अनुदान सहायता कुल परियोजना लागता का 35 प्रतिशत अनुदान एवं ए.आई.एफ. अन्तर्गत 3 प्रतिशत ब्याज दर में छूट की विस्तृत जानकारी दी और इच्छुक कृषकोंयुवाओं को योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने का आगृह किया।कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा.जे.पी.सिंह ने कृषक उद्यमियो से योजना का लाभ प्राप्त कर आत्म निर्भर बननेबीज एवं खाद स्वयं तैयार कर लागत को कम करनेउत्पादन को बढाने की समझाईश दी।कृषि वैज्ञानिक डा. शिल्पी वर्मा ने पीएम-एफएमई योजना अन्तर्गत प्रसंस्करण इकाइयों के माध्यम से उद्यानिकी फसलों का मूल्य संर्वधन कर कृषकों की आय दो गुना करने तथा युवा उद्यमियों को रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। युवाओं को प्रसंस्करण की तकनीकी जानकारी एवं सोर्टिंगग्रेडिंगपैकेजिंगमार्केटिंगब्राडिंग की प्रक्रिया को समझाया। प्रोसेसिंग एवं आवश्यक मशीनों के बारे में कृषकों को जानकारी दी।

           कार्यक्रम में विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहारविधायक प्रतिनिधि श्री निलेश पाटीदारश्री मधुसुदन राजौरा एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। विधायक श्री परिहार ने कृषको एवं युवा उद्यामियों को योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा.एस.एस.सारंगदेवोत ने फसलों में लगने वाले प्रमुख कीट एवं बीमारियों का जैविक तकनीक से प्रबन्धन एवं उपचार के बारे में जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिक डा.पी.एस. नरूका ने जैविक उत्पाद तैयार करने जैविक उत्पाद की ब्राडिंग एवं मार्केटिंगजैविक प्रमाणीकरण के संबंध में जानकारी दी। अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सत्‍येन्द्र शर्माने बैंक ऋण स्वीकृति संबंधी विस्तृत जानकारी दी।जिला रिसोर्स पर्सन(डीआरपी)श्री एस.सी.शर्मा ने पीएम-एफएमई योजना अंतर्गत इकाई स्थापना हेतु डीपीआर तैयार करनेऋण स्वीकृति के लिए आवश्यक दस्तावेजोंके बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।