किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त खाद, बीज, दबाई उपलब्ध कराने हेतु जिले में की गई छापामार कार्रवाई
भिंड कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने उच्च गुणवत्ता युक्त खाद, बीज, दबाई किसानों को उपलब्ध कराने हेतु जिले में छापामार कार्रवाई कराई।
उप संचालक कृषि तथा मेहगांव की कृषि टीम ने आज सघन अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्यवाही की। जिसमें लक्ष्मी खाद बीज भंडार मेहगांव प्रतिष्ठान का निरीक्षण दौरान गहन अनियमितता पाई गई। प्रतिष्ठान के मालिक हरि शंकर शिवहरे द्वारा कृषि टीम को धमकाया गया। संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस सहायता से उप संचालक कृषि ने अनियमितता पाए जाने पर वीडियो ग्राफी कराकर प्रतिष्ठान को शील्ड किया। टीम को धमकाने और शासकीय कार्य में बाधा डालने पर आर्यन शिवहरे और हरि शिवहरे के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। मिसब्रांडिंग और बिना टैग के बीज विक्रय, भाव सूची प्रदर्शित न करना तथा किसानों को अवैध रूप से बिना केस मेमो के व्यापार करने के सम्बन्ध में नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जा रही है।
उप संचालक कृषि श्री राम सुजान शर्मा ने मार्केटिंग मेहगांव की उर्वरक वितरण पंजी को जप्त किया। प्रभु सीड्स के रिसर्च बीज के वैद्य दस्ताबेज की कंपनी से मांग की और दस्तावेज के अभाव में जिले में तत्काल प्रभाव से रिसर्च बीज को आगामी आदेश तक विक्रय से प्रतिबंधित किया।
उन्होंने किसानों से अपील कर कहा है कि प्रभु सीड्स के रिसर्च बीज को क्रय न करें।