झाबुआ l धरती आबा बिरसा मुण्डा की 150 वी जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर नेहा मीना के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित एवं कन्या पूजन कर हुआ। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने उपस्थितजनों को बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती की शुभकामनाएं दी और कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन मे आदिवासी समाज के क्रांतिकारियों के इतिहास को जीवन्त रखने के उद्देश्य से हम यहां एकत्रित हुए है। भगवान बिरसा मुण्डा के आजादी की लड़ायी में एक विशेष महत्व और आने वाली पीढ़ी को भी उसी महत्व को समझने की जरूरत है।

              कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि युवा पीढ़ी संस्कृति एवं इतिहास से सदैव जुड़ी रहे। देश के गौरवशाली इतिहास को जानने के लिए प्रयासरत रहे। जिस मेहनत और संघर्ष से आजादी प्राप्त हुई है, उसी तरह की मेहनत से देश को विकास पथ पर अग्रसर रखा जाये। उन्होने कहा कि आने वाले सप्ताह मे समस्त विद्यालयो में भगवान बिरसा मुण्डा के योगदान को स्कूली बच्चों को उन्न्मुखीकरण के माध्यम से समझाया जाए। पुलिस अधीक्षक श्री पद्‌म विलोचन शुक्ल ने बिरसा मुण्डा के ऐतिहासिक परिदृश्य के बारे में बताया कि किस प्रकार से विपरीत परिस्थितियो में तत्कालीन अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपने अधिकारों की लड़ायी लड़ी गयी। जनप्रतिनिधि भानू भूरिया ने कहा कि आजादी की लड़ाई में आदिवासी समाज के क्रांतिकारियों बिरसा मुण्डा, टंट्या मामा को सदैव याद रखे एवं संकल्प ले की क्रांतिकारियों का योगदान इतिहास के पन्नों में गुम ना होने पाये। मोटी आई पोस्टर का विमोचन कार्यक्रम में प्रोजेक्ट कुपोषण मुक्त झाबुआ के तहत कैबिनेट मंत्री के करकमलों से मोटी आई पोस्टर का विमोचन किया गया। साथ ही कुणेषण की जागरुकता के लिए भीली बोली के गीत “आवी गई रे मोटी आई” की प्रस्तुती दी गयी। प्रदर्शनी का अवलोकन                       केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर नेहा मीना एवं अन्य अतिथियों द्वारा बिरसा मुण्डा के जीवनकाल एवं विभिन्न विभागों जिसमे उद्यानिकी विभाग के विभिन्न उत्पादों एवं शेडनेट हितग्राही निलेश पाटीदार क़े उत्पाद, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा वन डिस्ट्रीक्ट वन प्रोडक्ट कडकनाथ, कृषि विभाग, आयुष विभाग, वन विभाग, आजीविका मिशन की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रदर्शनी मे कुपोषण मुक्त झाबुआ के तहत दिये जाने वाले लड्डु एवं चिक्की रखी गई एवं किशनपुरी की मोटी आई केसु बाईं से बातचील की गयी। हितग्राहियों को प्रमाण पत्र कार्यक्रम के दौरान एआई बेस्ड ट्रांसलेशन टूल के तहत भीली बोली के अनुवाद मे संलग्न 80 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन की योजनाओं के हितग्राहियों, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग से हितलाभ वितरण मे मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मसूर मिनीकिट, स्प्रिंकलन सेंट, पाईंपलाइन सेट, आई टी आई पासआऊट एवं प्लेसमेण्ट पाये छात्रो को ऑफर लेटर, विभिन्न विभागो में अनुकम्पा नौकरी प्राप्तकर्ताओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम में पीएमश्री कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा बिरसा मुण्डा के जीवनकाल को परिलक्षित करती गद्य नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया गया। साथ ही स्वयं सहायता समूह की दीदीयों द्वारा भीली गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि: शुल्क हेल्थ चैकअप किया गया।

             इस दौरान वन मण्डला अधिकारी श्री हरेसिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले, एवं समस्त जिला अधिकारी, स्वयं सहायता समूह की दीदीया, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।