नीमच l प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रदेश के साथ ही, नीमच जिले के नागरिकों को भी 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभ कामनाएं दी है। प्रभारीमंत्री सुश्री भूरिया ने अपने संदेश में कहा,कि यह दिन हमें राष्‍ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है। आज के दिन हम सभी को राष्ट्र के प्रति सेवा, समर्पण एंव देश भक्ति का संकल्प लेना चाहिए।