एनएफएल द्वारा ग्राम सभा का आयोजन संपन्न

भोपाल l आज केंद्रीय सतर्कता आयोग एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के निर्देशानुसार एक ग्राम सभा भोपाल के 11 मिल में स्थित ग्राम में की गई , जिसमे स्थानीय एवं समीपस्थ स्थित ग्रामों के कृषकों की उपस्थिति में केंद्रीय कार्यालय सतर्कता विभाग नोएडा से पधारे श्री टी के जैन एवं आंचलिक कार्यालय भोपाल से श्री ए के सक्सेना द्वारा उपस्थित कृषक समुदाय को सतर्कता विभाग के विषय में जागरूकता पैदा करने हेतु जानकारियां प्रदाय की गई । इसके अतिरिक्त पीडपी (PIDPI) शिकायतों संबंधित विस्तृत वर्णन कर ग्रामीणों में जागरूकता पैदा की गई , एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु सदैव सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग , एन एफ एल के अधिकारी गणों के साथ ही स्थानीय विक्रेता उपविक्रेता बंधु भी उपस्थित रहे ।