बड़वानी /कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़वानी द्वारा डॉ. एस. के. बड़ोदिया, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख के मार्गदर्शन में ’’नर्सरी प्रबंधन एवं जैविक कृषि प्रणाली’’ विषय पर एक माह का कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । नर्सरी प्रबधंन विषय के कोर्स संचालक डॉ डी. के. जैन, वैज्ञानिक (उद्यानिकी) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एक माह के कोर्स में नर्सरी तैयार करने की सम्पूर्ण जानकारी प्रायोगिक रूप से सिखाई जाती है व यह कोर्स भारत सरकार की स्कील इंडियॉ परियोजनान्तर्गत आयोजित किये जा रहे है। जिसमें ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास कर स्वयं का व्यवसाय करने के संबध में सम्पूणर््ा जानकारी दी जाती है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पूर्ण होने पर परीक्षा उपरांत सर्टिफिकैट स्कील इंडियॉ द्वारा दिया जाता है । नर्सरी प्रंबधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागी कलम एवं ग्राफटींग से फल-फुल पौध तैयार करना, प्लास्टीक ट्रे में सब्जी रोप तैयार करने की तकनीक एवं लॉन और शोभाकारी पौधों को लगाना व उनकी देखभाल करना आदि सिखाया गया है। साथ ही जैविक खेती के कोर्स संचालक डॉ. बी. कुमरावत, वैज्ञानिक (मृदा विज्ञान) ने जानकारी देते हुए कहा कि जैविक खेती के महत्व, केचुऑ खाद बनाने की विधि, जीवामृत बनाने की विधि, डिकम्पोजर का प्रयोग, जैविक कीटनाशक-दशपर्णी, बनाने की विधि, जैविक सटिफिकेट प्राप्त करने की जानकारी आदि इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को सिखाया गया है । इस प्रशिक्षण में मौसम वैज्ञानिक श्री रविन्द्र सिकरवार ने जलवायु आधारित कृषि को अपनाने की बात कही । कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में केन्द्र के तकनीकी अधिकारी श्री यू.एस.अवास्या, कार्यालय अधीक्षक सह लेखापाल श्री रंजीत बारा, श्री एन.के पर्ते वाहन चालक ने सहयोग प्रदान किया ।