छतरपुर l जिला प्रशासन द्वारा एक बार फिर मंगलवार की देर रात सूचना मिलने पर अवैध रूप से फोरलेन नौगांव के पास खडे़ ट्रक में लोड 35 मीट्रिक टन डीएपी खाद को जब्त करने की कार्यवाही की गई। राजस्व, पुलिस एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खाद जिसकी लगभग कीमत 9 लाख 45 हजार रुपए है के विरूद्ध जब्त करने की कार्यवाही की गई।

     कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन पर हुई कार्यवाही में कुल 3 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिनमें से एक आरोपी राजस्थान का निवासी है। इनके द्वारा अवैध उर्वरक का व्यापार कर उर्वरक नियंत्रण आदेश के नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया गया जो दंडनीय है। संबंधित पर कृषि विकास अधिकारी द्वारा थाना नौगांव में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7,8 एवं 19(सी)2 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 एवं भारतीय न्याय सहायता 2023 की धारा 318, 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद दर्ज कराया गया है जिसमें 700 बोरी डीएपी खाद अवैध परिवहन करने के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है, इसकी कीमत 9 लाख 45 हजार रुपए है। साथ ही जब्त ट्रक की कीमत लगभग 13 लाख रुपए है।