ग्वालियर। ग्वालियर-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्र. 39 पर हुए नगर निगम उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार श्रीमती अंजलि - राजू पलैया को भारी मतों से विजयी होने पर ग्वालियर-दक्षिण से विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन  सामाजिक न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मंत्री श्री कुशवाह ने जीत पर खुशी जाहिर करते हो कहा है कि यह जीत क्षेत्र के मतदाताओं के प्यार एवं विश्वास की जीत है। भाजपा की  ऐतिहासिक विजय संगठन तंत्र की शक्ति और बूथ कार्यकर्ताओं के समर्पण का परिणाम है। श्री कुशवाहा ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एवं मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री मोहन यादव जी के मार्गदर्शन में हम निरंतर विकास कर रहे हैं एवं जनता के को टूटने नहीं देंगे। उन्होंने पार्टी के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं और वार्ड 39 की समस्त जनता-जर्नादन को बहुत-बहुत बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है।