गेमचेंजर साबित होगी लाड़ली बहना योजना

हाउसवाइफ से सीधे राजनीति के मैदान में आकर पूरी जिम्मेदारी के साथ शहर की सरकार यानी नगरपालिका चला रही नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीना नागपाल ने एक साल पहले सोचा भी नहीं होगा कि वे नगरपालिका चुनाव लड़कर नगरपालिका अध्यक्ष बनेंगी लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर थाl आज वह नगर पालिका अध्यक्ष है और पिपरिया शहर को विकास के पथ पर निरंतर आगे ले जा रही हैl श्रीमती नीना नागपाल का मानना है कि नगरपालिका चलाना उनके लिए चुनौती नहीं बल्कि सेवा का अवसर है, हम भाग्यशाली हैं कि हमें नगर की सेवा करने का मौका मिला हैl पिपरिया नगरपालिका अध्यक्ष नीना नागपाल से हमने लंबी चर्चा की उस साक्षात्कार के मुख्य अंश - सवाल - पिपरिया नगर के विकास के लिए आप क्या कार्य करने जा रही हैं l. जवाब - अभी शोभापुर रेड रोड पर टू लेन सड़क का काम चल रहा है फिर सांडिया रोड पर फोर लेन बनना है l इसके अलावा शहर के मुख्य मार्गों को धूल मुक्त करने के लिए सड़क के दोनों ओर सीमेंटीकरण तथा नगर के वार्डो में सीवेज, ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जाना हैl सवाल - क्या लाड़ली बहना योजना आगामी विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित होगीl जवाब - हां लाड़ली बहना योजना आगामी विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित होगी l वास्तव में लाड़ली बहना योजना बहनों की आर्थिक स्थिति बेहतर कर उनका मान सम्मान भी बढ़ाएगी l यह योजना महिलाओं का जीवन और दशा दिशा बदलने का बहुत बड़ा अभियान हैl हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैl जिनका लाभ महिलाओं को सीधे मिल रहा हैl सवाल- महिला सुरक्षा के लिए कानून तो बहुत है पर न्याय में देरी भी तो अन्याय ही हैl.जबाव - महिला सुरक्षा के लिए बहुत सारे कानून हैं लेकिन कानून अपना काम तभी कर पाएगा जब महिलाएं जागरूक होगीl समाज में लगातार जागरूकता के साथ ही महिलाओं से संबंधित अपराधियों को रोका जा सकता हैl सवाल नगरपालिका अध्यक्ष बनने के पूर्व और नगर पालिका अध्यक्ष बनने के बाद आप क्या बदलाव महसूस कर रही हैंl जवाब- नगरपालिका अध्यक्ष बनने के पूर्व मैं अपने घर के लिए, अपने परिवार के लिए, जो जिम्मेदारी निभाती थी अब तो पूरा शहर ही मुझे मेरे परिवार जैसा है l लोग बेझिझक मेरे पास समस्या लेकर आते हैं और मैं उनकी समस्या समस्याओं का त्वरित निदान कराने का प्रयास करती हूंl सवाल -नगरपालिका चुनाव के दौरान उभरे राजनैतिक मतभेदों का आगामी विधानसभा चुनाव पर क्या असर होगा l. जवाब - नहीं ! बिल्कुल भी नहीं ,भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह एकजुट है l देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किए जा रहे राष्ट्र हितैषी कार्य और जनकल्याणकारी योजनाएं तथा हमारे सांसद और विधायक द्वारा पिपरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए कराए जा रहे विकास कार्य हमारी जीत का आधार बनेंगे l आगामी विधानसभा चुनाव हम एक बार फिर बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैंl