महाराजा अग्रसेन की महाआरती सामाजिक समरसता की बनती अनूठी मिसाल
अग्रकुल प्रवर्तक अग्रसेन महाराज की सातवी महाआरती सम्पन्न
भोपाल l अग्रवाल समाज द्वारा अग्रकुल प्रवर्तक एवं आराध्य देव अग्रसेन महाराज और कुलदेवी महालक्ष्मी की महीने के प्रथम रविवार को महाआरती करने का जो संकल्प लिया था, जिसका क्रम निरंतर जारी है। उसी क्रम को यथावत रखते हुए आज आईटीसी पार्क, कमला पार्क के सामने, भोपाल में सातवी महाआरती की गई। सर्वप्रथम भगवान अग्रसेन महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया। उपस्थित सभी अग्रबंधुओं ने भगवान अग्रसेन महाराज एवं मां कुलदेवी महालक्ष्मी की आरती की। आरती की जजमानी श्री भीलवार अग्रवाल समाज सेठ बुलाखी चंद ट्रस्ट बालविहार अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, संयोजक कैलाशचंद्र अग्रवाल (लालघाटी) एवं दिनेश अग्रवाल के द्वारा की गई।
मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता और विनीत अग्रवाल ने बताया कि महाराज अग्रसेन की महाआरती किए जाने की पहल सभी अग्रबंधुओं के सहयोग, समर्थन और मार्गदर्शन से सफल हो रही है। महाआरती से अग्रवाल समाज में जो जागृति, उत्साह एवं उमंग का माहौल है वह देखते ही बनता है। आरती में पूरे भोपाल के अग्रबंधु सपरिवार शामिल होते है। भोपाल में महाआरती की सफलता को देखते अन्य जिलों में भी महाआरती की जाने लगी है। आरती में शामिल समस्त अग्रबंधुओं के नाम की पर्ची लक्की ड्रा में शामिल कर अगली आरती में ड्रा निकाला जाएगा विजेता को नमन इन्वेस्टमेंट एंड कंसल्टेंसी द्वारा ब्रांडेट स्मार्ट वॉच देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुकेश गोयल (अमृत दर्शन), सुनील गर्ग(श्रीराम ऐड एजेंसी )अजय अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रतन, अजय, धीरज अग्रवाल, रोहित गुप्ता(खेतान) अमित मित्तल, मोहित अग्रवाल,नीरज गुप्ता, स्मिता अग्रवाल, रानी मित्तल, संगीता, शोभा सहित अनेक गणमान्य अग्रबंधु उपस्थित हुए।