अधिक कीमत पर खाद बेचने की किसान से मिली शिकायत पर चरगवां के कृष्णा कृषि केंद्र से 89 यूरिया जप्त

जबलपुर l किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज शनिवार को कृषि अधिकारियों की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र उमरिया डुंगरिया स्थित उर्वरक विनिर्माण इकाई सेंचुरी एग्रो तथा बिजौरी स्थित उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठान वैष्णवी कृषि केंद्र का निरीक्षण किया तथा अनियमितताएं पाये जाने पर इन्हें नोटिस जारी किये गये। वहीं, किसान से मिली शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर टीम द्वारा चरगवां स्थित कृष्णा कृषि केंद्र से 89 बोरी यूरिया भी जप्त किया गया। उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी, उर्वरक निरीक्षक शहपुरा पंकज श्रीवास्तव एवं प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शहपुरा एस के परतेती द्वारा किये गये निरीक्षण में उर्वरक विनिर्माण इकाई सेंचुरी एग्रो को प्रत्येक माह उत्पाद एवं विक्रय रिपोर्ट न देने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार बिजौरी स्थित वैष्णवी कृषि केंद्र बिजौरी में स्टॉक बुक, बिल बुक की जाँच की गई। इस प्रतिष्ठान में पीओएस मशीन से स्टॉक पर्ची निकलते नहीं पाये जाने पर नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। उप संचालक कृषि के मुताबिक कृषि अधिकारियों की टीम ने चरगवां के किसान नेक नारायण डेहरिया से प्राप्त शिकायत पर चरगवां स्थित कृष्णा कृषि केंद्र का भी निरीक्षण किया। किसान नेक नारायण डेहरिया ने कृष्णा कृषि केंद्र द्वारा 350 रुपये में यूरिया बेचने की शिकायत प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एस के परतेती को मोबाइल फोन पर की थी। उस समय कृषि अधिकारियों की टीम उमरिया डुंगरिया में सेंचुरी एग्रो का निरीक्षण कर रही थी। डॉ निगम ने बताया कि शिकायत पर मौके से ही प्रभारी वरिष्ठ कृषि अधिकारी ने कृष्णा कृषि केंद्र के प्रोपराइटर को मोबाइल पर कॉन्फ्रेंस में लेकर निर्धारित दर पर यूरिया देने निर्देशित किया। लेकिन कृष्णा कृषि केंद्र के प्रोपराइटर कृष्णा साहू द्वारा कांफ्रेंस कॉल पर किसान नेक नारायण को यूरिया देने से स्पष्ट मना कर दिया गया। उप संचालक कृषि ने बताया कि इस पर टीम द्वारा तुरंत चरगवां पहुँचकर कृष्णा कृषि केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इस प्रतिष्ठान पर 89 बेग कृभको फर्टिलाइजर लिमिटेड की यूरिया के 89 बेग रखे रखे पाये गये। इस यूरिया के ओ फॉर्म की वैधता भी समाप्त हो गई थी। कृषि अधिकारियों की टीम ने इस यूरिया की जप्ती एवं सुपुर्दगी नामा तैयार कर इसका विक्रय प्रतिबंधित कर दिया है तथा आगे की कार्यवाही के लिये वरिष्ठ कार्यालय को प्रतिवेदन को प्रेषित कर दिया है।