राजगढ़ l प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार एवं सांसद श्री रोडमल नागर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन सहयोग से ब्‍यावरा नगर के मंडी प्रागण स्थित बावडी की साफ-सफाई की। आमजन को जन संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमती लीलाबाई कुशवाहअनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व ब्‍यावरा श्रीमती गीताजंली शर्माश्री जगदीश पंवारश्री अमित शर्माश्री चंदन अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधिगणअधिकारीगण मौजूद रहे।