रायसेन जिले के मण्डीदीप में आयोजित चार दिवसीय AAIM-EX 25 INDUSTRIAL EXPO का जिले के प्रभारी मंत्री तथा मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार और भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। उन्होंने AAIM-EX 25 INDUSTRIAL EXPO में विभिन्न कम्पनियों के स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर पर मण्डीदीप नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे, एसोसिएशन ऑफ आल इंडस्ट्रीज मण्डीदीप के अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल, श्री राकेश शर्मा सहित विभिन्न कम्पनियों के सीईओ भी उपस्थित रहे।