जिला प्रभारी मंत्री ने पी एम जन मन आई ई सी कैम्पेन 2 रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
उमरिया। जिला प्रभारी मंत्री एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने कलेक्टर कार्यालय परिसर से पी एम जन मन आई ई सी कैम्पेन 2 रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रथ के माध्यम से आम जनों को पीएम जनमन भाग 2 ;प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान , विशेष पिछड़ी जनजातीयों के कल्याण की दिशा में एक दूरदर्शी पहल, सबको पक्का मकान, हर घर से नल, गाँव.गाँव तक सड़क, हर घर बिजली, कौशल विकास, गाँव.गाँव तक मोबाईल मेडिकल यूनिट , सबको पोषण, सतत आजीविका, प्रत्येक गाँव में मोबाईल नेटवर्क आयुष्मान भारत, निःशुल्क राशन, निःशुल्क गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, शिक्षा के लिए छात्रावास, सुकन्या समृद्धि योजनाए प्रधानमंत्री जन.धन योजना मध्यान भोजन एवं सिकल सेल एनीमिया मुक्त ग्राम की जानकारी प्रदाय दी जाएगी। इसी तरह जिला प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण सेमिया पति गोरेलाल से भी मुलाकात कर शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह , विधायक बांधवगढ़ शिव नारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह, उपाध्यक्ष ओम नारायण सिंह , एस डी एम बांधवगढ़ रीता डेहरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग अखिलेश पांडेय, जनप्रतिनिधि दिलीप पांडेय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।