चुनावी मुहाने पर खड़ी सत्ताधारी भाजपा के सामने एक बार फिर चुनाव जीतने की चुनौती है । सत्ता में वापसी का दारोमदार सरकार के मुखिया होने के नाते शिवराज सिंह चौहान पर है तो चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की भूमिका भी किसी भी मायने में छोटी नहीं है । तोमर हमेशा से ही मुख्यमंत्री चौहान की पहली पसंद रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पहली पसंद के आधार पर ही तोमर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनवाया था l मुख्यमंत्री के इस निर्णय से कई दिलों में खराश पैदा हो गई थी क्योंकि भाजपा में दिग्गज और अनुभव से परिपूर्ण नेताओं की कोई कमी भी नहीं थी l जब दोनों युवा मोर्चा की राजनीति करते थे तब भी एक दौर ऐसा ही  आया थाl  जब युवा मोर्चा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने अपने बाद नरेंद्र सिंह तोमर को युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनवाया थाl  उस समय भी चौहान का कई नेताओं से मनमुटाव हो गया थाl  दोनों ही नेताओं में जबरदस्त अंडरस्टैंडिंग हैl  तोमर के हाथों चुनाव प्रबंधन की कमान आने से चौहान फीलगुड महसूस कर रहे हैं। तोमर के व्यक्तित्व में एक बात बहुत साफ उभर कर सामने आती है कि विनम्र छवि उनकी राजनीति का सबसे बड़ा हथियार रहा है।  जाहिर है कि तोमर भाजपा को चुनावी चुनौती के लिए मुस्तैद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी ताकत के साथ प्रदेश के दौरे पर जुट गए हैं । उन्हें जितना भरोसा खुद पर है उतना ही भरोसा नरेंद्र सिंह तोमर पर भी है इसीलिए वे चुनावी प्रबंधन के मामलों से बेफिक्र है। तोमर और चौहान एक दूसरे के पर्याय माने जाते हैं। एक साक्षात्कार के दौरान तोमर ने कहा था कि मैं शिवराज का दोस्त हूं ना कि विकल्प उनके इस कथन के मायने बिल्कुल साफ थे । जब से चुनाव प्रबंधन की कमान तोमर के हाथ में आई है उन्होंने लगातार असंतुष्ट नेताओं को बुलाकर उन्हें संतुष्ट करने की कोशिशें की है और वे उसमें सफल भी हो रहे हैं । विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट वितरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी और सही टिकट वितरण भाजपा को एक बार फिर सत्ता तक पहुंचा देगा । तोमर पार्टी कार्यालय में तो समय दे ही रहे हैं साथ-साथ वे संभागों के दौरे पर भी पहुंच जाते हैं और वहां फीडबैक लेते हैं और फिर वहां क्या सुधार किया जा सकता है, इसके विषय में चिंतन करते हैं । विधानसभा चुनाव में तोमर की भूमिका भाजपा को सत्ता तक पहुंचाएगी ऐसा उनको करीब से जानने वाले लोगों का मानना है।