बुुरहानपुर/-आत्मा परियोजना बुरहानपुर द्वारा आज से कृषि आदान विक्रेताओं का एक वर्षीय डिप्लोमा का शुभांरभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर उप संचालक कृषि एम.एस. देवके ने बताया कि कृषि आदान व्रिकेताओं के लिये यह डिप्लोमा बहुत ही मददगार साबित होगा। उन्होंने विक्रेताओं को कृषि से संबंधित तकनीकि आदि विषयों की जानकारी दी। उप परियोजना संचालक एवं कोर्स फेसिलेटर श्री आर.एस.निगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, कृषि आदान विक्रेताओं हेतु कृषि विस्तार सेवाओं के लिए डिप्लोमा एक वर्ष का होगा। जिसमें सप्ताह में एक दिन अध्ययन एवं प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रकार कुल 48 दिन कक्षायें लगेगी, जिसमें 40 दिन सैद्धांतिक व 8 दिन प्रायोगिक एवं भ्रमण कराया जायेगा। देशी कोर्स के अंतर्गत विभिन्न विषयों कृषि जलवायु, मृदा विज्ञान, उद्यान विज्ञान, प्रक्षेत्र मशीनरी, कीट व रोग विज्ञान, कृषक हितैषी शासन की विभिन्न योजनाओं, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, बीज, कीट एवं मंडी अधिनियम, उर्वरक अधिनियम इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। श्री निगवाल ने बताया कि कोर्स पूर्ण करने के उपरांत राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्था हैदराबाद द्वारा डिप्लोमा प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जायेगा। देशी डिप्लोमा कोर्स की प्रथम बेंच अंतर्गत खाद, बीज एवं कीटनाषक 40 विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह रावत, सहित अन्य अधिकारीगण व प्रशिक्षणाथीगण उपस्थित रहे।