जबलपुर l वर्तमान परिवेश में मानवता को बचाने के लिए और प्राणिमात्र की रक्षा के लिए प्रकृति विशेषतः पौधारोपण व उनका संरक्षण - संरक्षण ईश्वरीय आराधना के समतुल्य है और इस कार्य में संलग्न सभी लोग वंदनीय हैं। आपका आक्सीजन बैंक पूरे देश के लिए एक मिशाल है। उक्त उद्गार राज्य सभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार जी ने वॉक एंड क्लीन परिवार द्वारा देवताल में  स्थापित उद्यान ( आक्सीजन बैंक) में बृहद पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। 
           इस अवसर पर राज्य शिक्षा सलाहकार डॉ. श्रद्धा तिवारी, पार्षद श्रीमती पूजा श्रीराम पटेल,सूत्रधार श्री मदन दुबे, संयोजक एड.अरविंद दुबे,श्री प्रकाश अवस्थी, डॉ. एच. पी. तिवारी,श्रीमती रवीता विश्वकर्मा, श्रीमती दीपिका पांडे,श्रीअशोक साहू, श्री अंकित उपाध्याय, श्री विवेक अहिरवार,श्री दीपक ठाकुर ,श्री संदीप सेन, श्री नीलू चौधरी ,श्री संजय रैकवार, श्री सुधीर गौतम, श्रीमती निशा वर्मा, श्रीमती आशा गौतम, श्री राजेंद्र तिवारी व श्री अर्जुन प्रजापति सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे। आजके इस अभियान में एड. अर्णव तिवारी जी का जन्मदिवस पौधारोपण करके मनाया गया और उनके द्वारा गत वर्ष अपने जन्म दिवस पर लगाए गए पौधे को लहलहाता देखकर वे बहुत प्रसन्न हुए । संयोजक एड.अरविंद दुबे ने संस्था की आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। संचालन श्री मदन दुबे ने तथा आभार प्रदर्शन श्री गनपत कोष्टा ने किया।