पैर से भगवान की रंगोली मिटाने वाले प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज

देवास l कन्नौद के महाविद्यालय में छात्रों द्वारा बनाई गई भगवान राधा कृष्ण की रंगोली को रसायन शास्त्र के प्रोफेसर जुजेर अली ने पैरों से मिटा दिया। मामले के सामने आने के बाद प्रभारी प्राचार्य प्रेमपाल की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, प्रोफेसर पर कार्रवाई करते हुए प्रोफेसर को हटा दिया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार, प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही आरोपी प्रोफेसर फरार है। प्रोफेसर पर पुलिस ने बीएनएस की धारा-298 और 196 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। असिस्टेंट प्रोफेसर के द्वारा रंगोली मिटाए जाने को लेकर और स्टेटस पर टिप्पणी किए जाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जहां पर प्राचार्य के विरुद्ध ज्ञापन दिया। वहीं, प्राचार्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग भी की थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और अब इसे लेकर आगे की जांच भी की जाएगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जहां असिस्टेंट प्रोफेसर के विरुद्ध ज्ञापन दिया था। वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी गया था।