आजीवन सिवनी की जनता का ऋणी रहूंगा - पटेल

सिवनी । सनातन विरोधियों से डटकर लड़ना होगा। एक तरफ कमलनाथ अयोध्या में बन रहे रामलला के भव्य मंदिर को भारत का मंदिर बता रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ स्टालिन के सनातन विरोधी बयान पर चुप्पी साधकर कुछ नहीं बोल रहे। पूरी कांग्रेस चुप है और इनके नेता तिलक और जनेऊ के साथ हिन्दू होने का ढोंग रच रहे हैं। यह बात केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कही। श्री पटेल सिवनी में भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश राय (मुनमुन राय) के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। श्री पटेल ने छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव और चौरई में भी जनसभा को संबोधित किया।
कांग्रेस वोटों की सौदागर
श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस वोटों की सौदागर है और लोगों को झांसा देने में माहिर है। उन्हें किसी की भावनाओं से,मान्यताओं से और परंपराओं से कोई सरोकार नहीं है। प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद विकास का पहिया तेज गति से घूम रहा है। क्या सच नहीं है कि इससे पहले योजनाओं का इस्तेमाल भ्रष्टाचार करने के लिये किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। योजनाएं सीधे तौर पर जनहित का पर्याय बन रही हैं। बात चाहे पीएम आवास योजना की हो या शौचालय निर्माण की या फिर उज्जवला गैस कनेक्शन की, केन्द्र और राज्य सरकार ने जिस तरह से गरीबों की आंखों के आंसू पोंछे हैं, उसे किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है।
राम को काल्पनिक कहने वाले बन गए अब चुनावी हिंदू
श्री पटेल ने कहा कि आप आज के प्रगतिशील भारत और उस भारत की तुलना कर सकते हैं, जब कांग्रेस की सरकारें कायम थीं। सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राम को झूठ और काल्पनिक कहने वाले आज फिर से झांसा देने के लिये चुनावी हिंदू बनकर घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिग्विजय सिंह हमारी कन्या पूजन की।
सिवनी का दौरा जल्द करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सिवनी का दौरा जल्द करेंगे। उन्होंने कहा कि सिवनी मेरी कर्मभूमि रही है। यहां की जनता ने मुझे सांसद बनाया है। श्री पटेल ने कहा कि वह आजीवन सिवनी के ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमने सदैव ईमानदारी की राजनीति की है और हमेशा करेंगे। वोट इसलिए नहीं मांग रहे कि सरकार बन जाए और हम पदों पर विराजमान हो जाएं, वोट का निवेदन सिर्फ इसलिए है कि भाजपा की सरकारों ने जिस तरह से विकास को गति दी है, वो बाधित न हो जाए।