प्रदेश सरकार हर जरूरतमंद के हित का ध्यान रख रही है

राजगढ़ l प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार हर जरूरतमंद के हित का ध्यान रख रही है। गरीब एवं आम आदमी की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन के हित में फलीभूत हो रही हैं। श्री पंवार गुरूवार को जिले की नगर परिषद सुठालिया में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल योजना) के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी बाई लोधी सहित पार्षदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पंवार ने कहा कि उनके द्वारा जनता की भावना का सदैव सम्मान कर कार्य किया जाएगा। जिले के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें एवं इस बात का ध्यान रखें कि कोई जरूरतमंद व्यक्ति अपने काम के लिए दफ्तरों में नहीं भटके। श्री पंवार ने कहा कि नगरीय क्षेत्र सुठालिया के विकास के लिए पूरे प्रयास होंगे।
इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत श्री रामप्रसाद केवट एवं श्री अमन अग्रवाल को 50-50 हजार रूपये राशि के हितलाभ वितरित किए। इसी तरह मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल योजना) अंतर्गत श्रीमती सुनीता कुशवाह, श्री रमजान खान एवं श्रीमती बुर्जलता को 2-2 लाख रूपये अनुग्रह राशि के सांकेतिक चेक श्री पंवार द्वारा प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री इकरार अहमद सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।