दमोह l अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक देशभर के मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने चित्रकूट के कामता नाथस्वामी मंदिर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया।

            इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने सपत्नीक चित्रकूट के जानकीकुण्ड में श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री सदगुरू गौ सेवा केन्द्र में पहुंचकर गौमाता का पूजन किया और गौमाता को लड्डूओं का भोग लगाकर तथा माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा केन्द्र में संचालित कार्यो के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संस्था के संस्थापक परम पूज्य गुरूदेव श्री रणछोडदास जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।