लोकतंत्र के लोकोत्सव भारत पर्व का शानदार आयोजन

जबलपुर l गणतंत्र दिवस की संध्या बेला पर लोकतंत्र के लोकोत्सव भारत पर्व का शानदार आयोजन सम्पन्न हुआ। राइट टाउन स्थित मानस भवन के सभागार में आयोजित भारत पर्व पर प्रस्तुत देशभक्ति गीतों एवं एक श्लोकिय रामायण के मंचन ने बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। भारत पर्व के कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत देशभक्ति गीतों के गायन से हुआ। गायिका सुश्री रूपाली शर्मा द्वारा “ए मेरे वतन के लोगों” एवं “वंदे मातरम” गीत प्रस्तुत किया गया। सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा के साथ अनोखे अंदाज़ में हुई नगर के अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्याम बैंड की प्रस्तुति ने दर्शकों को देशभक्ति के जज्बे से भर दिया। श्याम बैंड द्वारा कई देशभक्ति गीतों का सुमधुर गीतों का वादन किया गया। साथ ही “राम आएंगे” गीत के वादन ने संस्कारधानी के भक्तों को राममय कर दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अगली कड़ी में सुश्री कविता पांडे और उनके समूह द्वारा नर्मदा स्तुति सहित मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं। सुश्री कविता पांडे एवं उनके समूह ने बुंदेली नृत्य भी प्रस्तुत किया। भारत पर्व पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रमुख आकर्षण नृत्यांजलि कला अकादमी द्वारा डॉ कामना नायक के निर्देशन में 14 कलाकारों द्वारा रामधुनों एवं चौपाइयों के बीच रामायण के संक्षिप्त रूप एक श्लोकिय रामायण का संगीतमय मंचन रहा । इस प्रस्तुति में कलाकारों ने सीता स्वयंवर, सीताहरण, रावण एवं जटायु युद्ध, राम सेतु निर्माण, श्रीराम-रावण युद्ध एवं श्रीराम राज्याभिषेक आदि प्रसंगों का अत्यंत आकर्षक मंचन किया। जिसे देख कर सभागार में उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो गए। रामलीला में अरुक्षा नायक ने भगवान श्री राम, रेशम बस्सी ने माता सीता, शरण्या ठाकुर ने भैया लक्ष्मण एवं अनुष्का कनोजिया ने भगवान श्री हनुमान का अभिनय किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा राज्य शासन के जनसम्पर्क विभाग, संस्कृति विभाग, स्वराज संस्थान संचालनालय एवं फोटो जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित भारत पर्व का शुभारंभ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया। राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि, मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रवि किरण साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री कमलेश अग्रवाल, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पूर्व मंत्री श्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व विधायक श्री विनय सक्सेना, स्वामी राघवदेवाचार्य, साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, स्वामी मुकुंददास जी महाराज, साध्वी शिरोमणि दीदी, डॉ अखिलेश गुमास्ता, श्री धीरज पटेरिया, श्री प्रमोद पटेल तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे । कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिये वरिष्ठ पत्रकार श्री रविन्द्र वाजपेयी, डॉ अखिलेश गुमास्ता, श्री पवन पांडे, श्री देवशंकर अवस्थी, फोटो जर्नलिस्ट श्री धर्मदास अर्खेल, श्री अमित सोनी, श्री बबलू रजक, श्री अतुल सतनामी, श्री राशिद खान एवं श्री आकाश बर्मन, वीडियो जर्नलिस्ट श्री गणेश विश्वकर्मा, श्री सतीश सराठे एवं श्री सोमेंद्र डग, श्री के के अग्रवाल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पुष्पराज पटेल, श्री अपूर्व पटेल, सुश्री कावेरी शाह, श्रीमति निशा संजय राठौर, सुश्री दीप्ति ठाकुर, श्री गिरिश मैराल को समाज सेवा अलंकरण प्रदान किये गये।