भोपाल l पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज नागपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से सौजन्य भेंट कर उनका अभिनंदन किया। मंत्री श्री पटेल ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर ज़िले के श्री दूल्हादेव तिराहे से जबलपुर-जयपुर मार्ग को जोड़ने वाले सड़क उन्नयन कार्य और नर्मदा के पुल के संबंध में चर्चा की तथा अन्य योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया।