भगवान परशुराम मंदिर में भगवान परशुराम कथा का भव्य आयोजन

भोपाल l सामाजिक समरसता के प्रेरणा पुंज ,धर्म व नीति के प्रतिमूर्ति अक्षय यशस्वी भगवान श्री परशुराम कथा का आयोजन पंडित रमेश शर्मा के मुखारविंद से शिवाजी नगर स्थित भगवान परशुराम मंदिर में 5 मई से 10 मई के बीच किया जायेगा l समय सायं 5:00 से 7:00 रहेगा l भगवान श्री परशुराम कथा का सफलतम आयोजन भृगु भार्गव ब्राह्मण समिति एवं महिला मंडल भोपाल तथा समस्त सनातनी धर्म प्रेमी जनों के द्वारा किया जा रहा हैl इसमें अधिक से अधिक मात्रा में सम्मिलित होकर अपने जीवन को सफल बनाएंl. जय श्री परशुराम