किसानों की आय दुगुनी हो और किसान बिचौलियों के चक्कर से बचे - कृषि मंत्री पटेल

भोपाल/ हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने प्रदेश के किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान भाइयों ग्रीष्मकालीन फसल मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए प्रदेश सरकार ने 8 मई से 2023 से 19 मई 2023 तक निशुल्क पंजीयन की व्यवस्था ग्राम पंचायत , अपनी सोसाइटी, जनपद और तहसील में की गई है। किसान भाई वहा जाए और ऑनलाइन अपना पंजीयन कराए ।पटेल ने कहा कि इस बार हम ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द फसल का समर्थन मूल्य पर खरीदी का पंजीयन पहले करा रहे हैं। किसान भाइयों आप अपनी फसल को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन कराकर अपनी गारंटी ले और सरकार जून माह के प्रथम सप्ताह में आप की फसल की खरीदी आप को बुलाकर करेगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इच्छा है कि किसान की आय दोगुना हो और आप बिचौलियों के चक्कर से बचें।