हरदा । कहते हैं कि किसान खेत में काम करता है। खेत उसका मालिक होता है लेकिन देश के एक सूबे मध्यप्रदेश और मध्य प्रदेश के हृदय नगर  हरदा के कमल पटेल जो कृषि मंत्री हैं। जब-जब भी किसान के ऊपर कोई संकट आता है तो बे खेत में नजर आते हैं। ऐसा ही माजरा शनिवार को हरदा में देखने को मिला । कृषि मंत्री कमल पटेल स्वयं एक किसान है और वे खेती-किसानी को अच्छी तरीके से समझते हैं। शनिवार के दिन वे खेत में पहुंचे और चना की फसल की कटाई करते नजर आए। खास रिपोर्ट।