सतना l नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने मंगलवार को सोहावल में स्थित चंडी माता मंदिर में पूजा-अर्चन कर दो दिवसीय संकल्प पदयात्रा का शुभारंभ किया। संकल्प पदयात्रा के दौरान राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि सेवा और समर्पण से जनकल्याण के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प है। यह पदयात्रा हमारी आस्था और जनता के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। इस मौके पर रामपुर बघेलान विधायक विक्रम सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह, पूर्व महापौर ममता पाण्डेय, विमला पाण्डेय, राजाराम त्रिपाठी सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य जन तथा नगरवासी श्रद्धालु उपस्थित रहे। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी द्वारा निकाली गई शारदा माई दर्शन संकल्प यात्रा सोहावल स्थित चंडी माता मंदिर से प्रारंभ होकर लोटस सिटी, पेप्टेक सिटी, सिटी पार्क, पतेरी चौराहा, विराट नगर, उमरी हनुमान मंदिर, कोठी तिराहा, मोटल चौरा (भरहुत होटल), शिव मंदिर गली नम्बर 5 राजेन्द्र नगर, खूंथी मोड, दोपहर धवारी, प्रेमनगर तिराहा, सिटी कोतवाली, गौशला चौक, डाली बाबा तिराहा, बायपास तिराहा (भोजन), सतना नदी, तिघरा, लोहरौरा, बांधी मौहार अहरी टोला, लगरगवां, गुढुआ, भरहुत मोड, कुंदहरी मोड, अकहा, पिपरी होते हुए उचेहरा पहुंची। संकल्प पदयात्रा के दौरान राज्यमंत्री श्रीमती बागरी का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर आत्मीयता पूर्ण भव्य स्वागत और आगवानी की गई।

मैहर में मां शारदा के दर्शन के बाद पदयात्रा का होगा समापन

प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी पद यात्रा के दूसरे दिन 4 दिसंबर को प्रातः 9 बजे उचेहरा बंधन पैलेस से यात्रा प्रारंभ करेंगी। राज्यमंत्री प्रातः 9.15 बजे मिड-वे एमपीटी, प्रातः 10.30 बजे रामजी ढाबा टोल प्लाजा, दोपहर 11.30 बजे रमपुरवा मोड, दोपहर 1 बजे मैहर विधानसभा की शुरूआत करेंगी। इसी प्रकार राज्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे जीतनगर पेट्रोल पम्प, दोपहर 3 बजे ओइला मंदिर, दोपहर 3.30 बजे वल्लभ नगर, सायं 4 बजे अम्बेडकर नगर, सायं 4.15 बजे पूर्व दरवाजा, सायं 4.45 बजे घंटाघर, सायं 5 बजे अग्रसेन चौक, सायं 5.15 बजे नगर पालिका चौक, सायं 6 बजे बडा अखाडा, सायं 6.30 बजे बंधा बैरियल होते हुए सायं 7 बजे मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन कर पदयात्रा का समापन होगा।