खेल में तकनीक का बहुत बडा महत्व होता है- मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी
सतना l श्रम कल्याण मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित रीवा-सतना संभागीय श्रमिक खेल प्रतियोगिता का शनिवार को दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम जवाहरनगर में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी के मुख्यातिथ्य में पुरूस्कार वितरण के साथ समापन किया गया। खिलाडियों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि खेल में तकनीकी का बहुत बडा महत्व होता है। अच्छा खिलाडी वही सिद्ध होता है जो सही तकनीक का उपयोग करते हुए खेल में अच्छा प्रदर्शन करता है। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, अगर हम खेल को अपने से दूर नहीं करते तो वह हमें जन्म से लेकर जीवित रहने तक खुशी देता है। खिलाडी चाहे किसी भी नौकरी पेशा में हों, अपनी रूचि का खेल खेलने में जो खुशी मिलती है वो किसी काम में नहीं मिलती। हमारी सरकार भी खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि खेल में हार नहीं होती। खिलाडी या तो जीतता है या फिर सीखता है। उन्होंने प्रतिभागी खिलाडियों को खिलाडी भावना से खेल का प्रदर्शन करने पर बधाई दी। इस मौके पर अतिथियों द्वारा विजेता खिलाडियों को स्मृति चिन्ह, ट्राफी तथा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी सहायक श्रमायुक्त हेमंत डेनियल, खेल अधिकारी एसपी तिवारी, सिटी कार के महाप्रबंधक शेरू खान, इंटक के मनोज कुमार पाण्डेय, संतोष कुमार पाण्डेय, योगेन्द्र सिंह, पद्मधर द्विवेदी सहित प्रतिभागी खिलाडी उपस्थित रहे।