राज्यमंत्री श्रीमती बागरी की संकल्प पदयात्रा दूसरे दिन उचेहरा से हुई शुरू

सतना l नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की दो दिवसीय संकल्प यात्रा बुधवार को उचेहरा स्थित बंधन पैलेस शुरू हुई। संकल्प पद यात्रा के दौरान राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि सेवा और समर्पण से जनकल्याण के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। यह पदयात्रा हमारी आस्था और जनता के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। इस मौके पर मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल, जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने, सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन श्रद्धालु उपस्थित रहे। प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की दो दिवसीय संकल्प पदयात्रा उचेहरा से मिड-वे एमपीटी, रामजी ढाबा टोल प्लाजा, रमपुरवा मोड, जीतनगर पेट्रोल पम्प, ओइला मंदिर, वल्लभ नगर, अम्बेडकर नगर, घंटाघर, अग्रसेन चौक, नगर पालिका चौक, बडा अखाडा, बंधा बैरियल होते हुए मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन, पूजा-अर्चना की। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने मां शारदा देवी से प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना कर संकल्प पदयात्रा का समापन किया। संकल्प पदयात्रा के दौरान राज्यमंत्री श्रीमती बागरी का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर दीप-कलश के साथ आत्मीयतापूर्ण भव्य स्वागत और आगवानी पुरूष एवं महिलाओं, ग्रामीण आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई।