पीएचई मंत्री संपतिया उईके ने किया मेला स्थल का निरीक्षण

मंडला l मकर संक्रांति पर्व की व्यवस्थाओं के संबंध में मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने महाराजपुर संगम स्थित मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि घाटों में सुरक्षा से संबंधित सभी तैयारियां रखें। श्रद्धालुओं को गहरे पानी तक न जाने दें। उन्हांेने घाटांे में बेरीकेटिंग एवं रस्सी लगाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। संपतिया उइके ने कहा कि नावों पर क्षमता से अधिक सवारी न बैठने दें। नावों पर सुरक्षा जैकेट की व्यवस्था रखें। मोटरबोट से लगातार सभी घाटों में नजर रखें। उन्हांेने तैराक तथा गोताखोरों के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। संपतिया उइके ने कहा कि मेला स्थल पर टेंट, लाईट, अलाव, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत निर्माण समिति के सभापति शैलेष मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानन्द नाफड़े सहित संबंधित उपस्थित रहे।