हरदा / प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने आज हरदा छीपानेर मार्ग से डूडी की ढाणी होते हुए ग्राम रुन्दलाय तक मंडी निधि से स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गेहलोद, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, जिला पंचायत सदस्य श्री ललित पटेल तथा श्री कमलेश सेजकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मंडी निधि से 5.50 किलोमीटर लंबाई की यह सड़क लगभग 8 करोड़ रुपए लागत से स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने कुछ महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किये। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पहले ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों की स्थिति बहुत खराब थी। प्रदेश सरकार ने पिछले 15-20 वर्षों में गांव-गांव में सड़कों के जाल बिछा दिये है। उन्होने कहा कि अब प्राथमिकता से खेतों की ओर जाने वाली सड़कों का विकास किया जाएगा ताकि किसान हर मौसम में अपने खेत तक आसानी से आ जा सके। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा मिलने से गरीब परिवार भी अब अपने पक्के मकानों में रह रहे है। उज्जवला योजना की सुविधा मिलने से गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध हो गई है। जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर में नल से जल पहुँचने लगा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों के खाते में हर साल 10 हजार रूपये जमा हो रहे है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा बड़े-बड़े प्रायवेट अस्पतालों में उपलब्ध है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सुविधा मिलने से प्राकृतिक आपदा की स्थिति में किसानों को बीमा कम्पनी से बीमा की राशि मिल जाती है।