देवा जिले में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (PM-FME) योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर कृषक/उद्यमियों में जागरूकता लाने एवं योजना में प्राप्त आवेदनों को बैंक में प्रस्तुत करने के लिए जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उद्यानिकी वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र श्री निशिथ गुप्ता, उपसंचालक उद्यान श्री पंकज कुमार शर्मा, एनआरएलएम समन्वयक श्री पंकज ठाकुर, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मुकेश पटेल एवं जिलें के किसान/उद्यमी उपस्थित थे।

     कार्यशाला में उद्यानिकी वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र देवास श्री निशिथ गुप्ता ने वर्तमान समय में खाद्य प्रसंस्करण की उपयोगिता एवं जिलें की प्रमुख उद्यानिकी फसलों का प्रसंस्करण आधारित परिदृश्य पर विस्तृत जानकारी दी।

     कार्यशाला में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में कार्यरत जिला रिसोर्स पर्सन श्री रितेश शर्मा एवं श्री सतीष मालवीय ने योजना की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन की पूर्ण प्रक्रिया विस्तार से बताई। श्री महेन्द्र गुर्जर एवं श्री परमानंद सेन ने ओडीओपी एवं नॉन ओडीओपी उत्पाद एवं संबंधित मशीनरी की जानकारी दी। उन्‍होंने  व्यक्तिगत तथा समूह आवेदन की विस्तृत जानकारी दी गई।