बड़वानी जिले के ग्राम बोरलाय निवासी श्री सुरेश मुकाती कृषक द्वारा सिताफल 16 हेक्टर, आम 3 हेक्टर, नीबू हेक्टर अमन्द हैक्टर, आंवला 2 हेक्टर, चीकू 3 हेक्टर में संपूर्ण फलोद्यान में जैविक तरीके से खेती की जा रही है। जिसमें उद्यानिकी विभाग के मैदानी अमले द्वारा प्रोत्साहित करने के साथ ही योजनाओं से लाभांवित किया गया। वर्तमान में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्द्योग उन्नयन योजना (पीएमएफई) अंतर्गत वर्ष 2022- 23 में भारतीय स्टेट बैंक शाखा बड़वानी से ऋण राशि 22 लाख एवं योजना की कुल लागत 28 लाख से सीताफल-आम पल्प प्रसंस्करण हेतु मशीनरी एवं उपकरण क्रय कर इकाई स्थापना की गई। योजनांतर्गत मुझे 9.63 लाख का अनुदान प्राप्त हुआ। श्री मुकाती बताते है कि मेरा रुझान शुरू से ही प्रसंस्करण में होने से मुझे उद्यान विभाग के अधिकारियों के द्वारा पीएमएफएमई योजना के बारे में पता चला तो मैंने ऋण लेकर सीताफल एवं मैगो पल्प की मशीन डाली, जिसमें मौसम अनुसार प्रतिदिन फलों की तुड़ाई कर सीधे बाजार में विक्रय कर देता हूँ तथा शेष बचे फलों एवं कम दाम मिलने पर उक्त फलो का प्रसंस्करण करता हूँ। जैविक फलो का उत्पादन होने से मेरे प्रसंस्कृत उत्पादों का मूल्य अच्छा मिलता है। जिससे आज मेरी सालाना आय 20 से 22 लाख रूपये है और में 05 लोगों को रोजगार दे रहा हूँ।