प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिले में "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" कार्यक्रम का किया शुभारंभ

बैतूल l प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी 2024-25 के लिए "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" अभियान जिले में प्रारंभ किया गया। बैतूल में रविवार को "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बैतूल विधायक श्री हेमन्त खंडेलवाल, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के अध्यक्ष श्री मोहन नागर, डिप्टी डायरेक्टर ऑफ़ एग्रीकल्चर डॉ. आनंद कुमार बडोनिया, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के जिला प्रबंधक श्री राकेश कुमार बैरवा ने किसानों को पॉलिसी का वितरण किया। इनमें ग्राम पंचायत आदर्श धनोरा तहसील भीमपुर, कामथ-मुलताई, उमरिया-आमला, बरखेड़- आठनेर, असोदी-चिचोली, जखली-घोड़ाडोंगरी, कलडोंगरी-भैंसदेही, ताइखेड़ा-प्रभात पट्टन और बैतूल के किसान शामिल है।
81 हजार 830 बीमित कृषकों को पॉलिसी का होगा वितरण
उल्लेखनीय है कि जिले में "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" कार्यक्रम का क्रियान्वयन एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। राज्य सरकार के आदेश अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम रबी 2024-25 में बीमित कृषकों को पॉलिसी वितरण किया जाना है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का क्रियान्वयन जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर में किया जाएगा एवं रबी सीजन के 81 हजार 830 बीमित कृषकों को पॉलिसी का वितरण किया जाएगा।