प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनातंर्गत बीमित फसल के क्षति पूर्ति सर्वे हेतु अपनी शिकायत दर्ज करें
झाबुआ l खेतो में जलभराव होने पर कृषक जल निकास व्यवस्था करें एवं जल भराव से फसल नुकसान होने पर फसल बीमित किसान ट्रोल फ्री नं. 18002660700 पर काल कर शिकायत दर्ज कराए। जिले में 15 सितम्बर से 18 सितम्बर की अवधि में संपूर्ण जिले में लगातार वर्षा होने से समतल भूमि एवं निचले क्षेत्र में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई है। साथ ही जमीन के निचले क्षेत्रों में जलभराव होने से फसल नुकसान होने की भी संभावना है।
ऐसे खेतो में जहां पर जलभराव हुआ है ऐसे कृषक भाई खेत में नाली बनाकर जल निकास तत्काल व्यवस्था करें, जिससे जलभराव से फसल क्षति से होने वाले नुकसान से बचाव किया जा सके। जिन कृषको की खड़ी फसल खेतो में जहां पर अतिवृष्टि से जलभराव के कारण फसल क्षति हुई हो ऐसे कृषक योजना प्रावधान अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2023 में अधिसूचित बीमित फसल के नुकसान भरपाई हेतु फसल बीमा ट्रोल फ्री नं. 18002660700 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं जिससे दर्ज काल अनुसार सर्वे टीम द्वारा सर्वे किया जाकर फसल क्षति भरपाई किये जाने की कार्यवाही संपादित की जा सके।
योजना प्रावधान अनुसार दर्ज काल के आधार पर जिले के लिये अधिकृत बीमा कंपनी एच.डी.एफ.सी. एर्गो जनरल इन्श्योरेंस कंपनी लिमि एवं कृषि विभाग इत्यादि द्वारा फसल नुकसान सर्वे किये जाने का प्रावधान है।
सर्वे के दौरान पाई गई क्षति प्रतिशत के आधार पर फसल क्षति पूर्ति डी.बी.टी. के माध्यम से फसल प्रीमियम डेबिट बैंक खेत में किये जाने का प्रावधान है। अतः जिले के ऐसे समस्त कृषको से अपील है कि बोई गई फसल खेत में जलभराव होने पर जल निकास करें तथा जलभराव से फसल क्षति होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनातंर्गत बीमित फसल के क्षति पूर्ति सर्वे हेतु अपनी शिकायत टोल फ्री कॉल नं. 18002660700 पर दर्ज कराने की अपील की जाती है।