प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन कृषि मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंषाना होंगे मुख्य अतिथि
मुरैना /शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना को मध्यशासन ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा दिया है। जिसका उद्घाटन 14 जुलाई, 2024 को दोपहर 01 बजे किया जाएगा। मध्यप्रदेश में 55 कॉलेजो का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के लिए चयन हुआ है, जिसमें पीजी कॉलेज मुरैना को भी सोभाग्य प्राप्त हुआ है।कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंषाना मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी पुस्तक सहायता केन्द्र, स्वामी विवेकानंद युवा संशाधन केन्द्र, भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ, विद्यावन का अवलोकन एवं प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के मुख्य द्वार का फीता काटकर शुभारम्भ किया जाना है। केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेगें। जिसका सीधा प्रसारण 02:30 से प्रारम्भ होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर अरोड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये विद्यार्थियों को सूचित कर दिया गया है और मेन्टर विद्यार्थियों को कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिये प्रेरित कर रहे है। महाविद्यालय के अध्ययनरथ विद्यार्थियों के लिये दो अलग-अलग रूट पर बसो का संचालन किया जाएगा। जिसका हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ होगा।