भारत ने पाकिस्तानी फाइटर जेट के एक पायलट को पकड़ा है। जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में लड़ाकू विमान को मार गिराए जाने के बाद इस पाकिस्तानी पायलट को हिरासत में लिया गया है। वह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि हो सकती है, क्योंकि अब नई दिल्ली को उसे पाकिस्तानी हमले के सबूत के तौर पर दिखाना होगा। दूसरी बात, पूछताछ में पाकिस्तानी पायलट पाकिस्तानी वायुसेना और पाकिस्तानी सेना की योजना और रणनीति के बारे में विस्तार से बता सकेगा।