टीकमगढ़ l पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर निगाह रखकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में थाना खरगापुर पुलिस द्वारा बुधवार को बल्देवगढ़-खरगापुर रोड पेट्रोल पंप के पास से ट्रक क्रमांक यूपी 94 टी 5428 को पकड़ कर चेक किया तो उसमें अवैध रूप से परिवहन की जा रही 150 बोरी यूरिया खाद की कीमती लगभग 45000 रूपए की पाई गई।
ट्रक चालक से उक्त यूरिया बोरी के परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए जो मौके पर चालक द्वारा प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उक्त 150 बोरी यूरिया कीमती लगभग 45000 रूपये एवं ट्रक कीमती लगभग 500000 रूपये का जप्त कर आरोपी प्रांशु जैन, कमल कुशवाहा, विपिन राय, विश्वनाथ राजपूत के विरुद्ध थाना खरगापुर में अपराध कायम कर आवश्यक वस्तु अधिनियम तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश के तहत कार्यवाही की गई।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खरगापुर उप निरीक्षक मनोज द्विवेदी एवं सह थाना स्टाफ खरगापुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।