शिवपुरी l पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक्स पर बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए पीएम-जनमन योजना की शुरूआत 15 नवंबर 2023 को की गई थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शिवपुरी जिले के कलोथरा ग्राम पंचायत के श्री भागचंद्र सहरिया का प्रथम आवास बनकर तैयार हो गया है। योजनान्तर्गत सम्मिलित 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में यह पहला आवास है, जो मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बना है। 
    अंतिम छोर पर अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के अंत्योदय के दृष्टिकोण की दिशा में प्रधानमंत्री के प्रयासों के अनुरूप विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) को संबल प्रदान करने की दृष्टि से प्रदेश में इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।