नर्मदा नदी नहीं होगी तो मध्य प्रदेश का भविष्य नहीं होगा नर्मदा को बचाने का कार्य करें,

सागर l नर्मदा नदी नहीं होगी तो मध्य प्रदेश का भविष्य नहीं होगा नर्मदा को बचाने का कार्य करें ,मध्य प्रदेश को नदियों का मायका कहा जाता है इन नदियों को संरक्षित करें एवं पुराने सभी जल स्रोतों को संरक्षित करने का कार्य करें। उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने आज सागर जिले के देवरी में कोपरा नदी के उद्गम स्थल में पूजा अर्चना के दौरान व्यक्त किये इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह, श्री अनिल डिमोले, श्री अवनीश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री विवेक के वी, एसडीएम श्री मुनव्वर खान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने आज सागर जिले की देवरी में 77 वी नदी उद्गम स्थल कोपरा नदी पर पूजा अर्चना करते हुए कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है कि जब हम 77 वी नदी के उद्गम स्थल कोपरा नदी के उदगम पर पहुंचे हैं मध्य प्रदेश में लगभग 247 से अधिक नदी उद्गम है इसलिए मध्य प्रदेश को नदियों का मायका भी कहा जाता है हमें नदियों को संरक्षित एवं संरक्षण देने की बात करनी चाहिए उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सभी पुराने जल स्रोतों को संरक्षित करें और अपनी भावी पीढ़ी को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा उन्होंने कहा कि नदी तालाब में आज की स्थिति में पानी की कमी बनती जा रही है इसके लिए हम सभी जिम्मेदार हैं क्योंकि हमें अपने जीवन में पानी का अपव्यय रोकना चाहिए जिससे कि आने वाली पीढ़ी को पानी उपलब्ध हो सके अन्यथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने कहा था कि आने वाला चौथा विश्व युद्ध पानी के लिए ही होगा हमें इस चौथी विश्व युद्ध को रोकना होगा और पानी बचाना होगा उन्होंने कहा कि आज की स्थिति में एक व्यक्ति को 50 लीटर से अधिक पानी की आवश्यकता होती है और हमें पानी बचाना होगा।
मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि हमें प्रकृति के खिलाफ कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए। इसी प्रकार कोई भी वृक्ष नहीं काटना चाहिए और अधिक से अधिक पौधा लगाकर संकल्प लेना चाहिए कि उनका काम से कम 7 वर्ष तक उनकी देखभाल करेंगे यदि आपने 7 वर्ष तक एक पौधे की देखभाल कर ली तो आपकी आने वाली पीढ़ियों को पेड़ से छाया और फल मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब भी आप पौधारोपण करें तो पहले फेंसिंग करें और उसके लिए पानी की भी व्यवस्था करें जिससे कि पौधारोपण सफल हो सके उन्होंने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पानी हवा देने के लिए पौधारोपण एवं पानी को बचाना ही होगा।