आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा – मंत्री श्री सिंह
जबलपुर l लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज नागपाल गार्डन में आम लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा कहा कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का निराकरण करने की दिशा में कार्य करें।