गौरीघाट एवं तिलवारा घाट को सरयू के तर्ज पर किया जाएगा विकसित- मंत्री श्री सिंह

जबलपुर l लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह दोपहर गौरीघाट पहुंचे। यहाँ उन्होंने सिद्धघाट में माँ नर्मदा का पूजन किया तथा नर्मदा परिक्रमा भवन एवं सिद्ध कुंड का निरीक्षण किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने माँ नर्मदा के पावन तट गौरीघाट एवं तिलवारा घाट को सरयू के तर्ज पर विकसित करने की घोषणा की थी। इसके फलस्वरूप माँ नर्मदा के तटों को विकसित करने के लिए दो चरणों में कार्य योजना तैयार की जा रही है। पहले चरण में जिलहरी घाट से लेकर खारी घाट तक तथा दूसरे चरण में भटौली से लेकर तिलवारा घाट तक के विकास कार्यों की योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि माँ सरयू की तर्ज पर यहाँ अत्यंत सुंदर एक सुन्दर धार्मिक एवं आध्यात्मिक केंद्र का निर्माण किया जाएगा। प्रोजेक्ट की डीपीआर लगभग तैयार की जा चुकी है। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह के निरीक्षण के दौरान मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री भरत यादव, कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री शिवेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, श्री पंकज दुबे, श्री संदीप जैन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।