हर पात्र हितग्राही यात्रा के दौरान ले शासकीय योजनाओं का लाभ- कैबिनेट मंत्री श्री वर्मा

सीहोर l प्रदेश के साथ ही जिले में भी शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इछावर जनपद की ग्राम पंचायत दीवड़िया में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में कैबिनेट मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने शामिल होकर हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने सरपंच को ओडीएफ प्लस का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से जुड़ सके और शासन की जनहितेषी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के नागरिकों को समान रूप से मिले, इसके लिए प्रदेश के साथ ही पाँच राज्यों में यह विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में हितग्राहियों को गांव में ही समस्त योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और अधिकारियों द्वारा लाभ प्रदान किया जा रहा है। सभी पात्र हितग्राही गांव में यात्रा के दौरान पहुंचकर योजनाओं की जानकारी ली और लाभ प्राप्त करें। इसके साथ ही आमजन अन्य हितग्राहियों जिन्होंने अब तक शासकीय योजनाओं का लाभ नही लिया है और वे पात्रता रखते है, उन्हें योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित करें ताकि अंतिम छोर के व्यक्तियों को भी शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सकें।
भेरूंदा जनपद में निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा
भेरूंदा जनपद की ग्राम पंचायत सतराना में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में हितग्राहियों को राजस्व विभाग की योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भू अभिलेख के डिजिटाइजेशन, के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम के समापन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।