राजगढ़ l प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ग्राम पंचायत परसूलिया एवंग्राम पंचायत शाहपुरा में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में सम्मिलित हुए। उन्‍होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्‍प यात्रा का उददेश्‍य जन-जन को शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि यात्रा में आ रहे आवेदनों का गंभीरता से निराकरण करें। कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न रहेयह सुनिश्चित किया जाए। उन्‍होंने लाडली बहना आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची ग्राम पंचायत पर दीवार लेखन करने के निर्देश भी दिए। मंत्री श्री पंवार ने योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों से संवाद किया व विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए।

केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। मंगलवार को जनपद नरसिंहगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखेडाअमरदास एवं मवासाजनपद ब्‍यावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत परसुलियाजामोनियाजामी तथा शाहपुराजनपद राजगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत मोतीपुराझंझाडपुरकचनारिया एवं सुस्तानीजनपद खिलचीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुरियाजीरापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उचावदानांदनीखोखरिया एवं कण्डेलीजनपद सारंगपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तुकोगंजतरलाखेडी में संकल्प यात्रा पहुंची और यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए और अनेक विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाना है। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जा रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प आयोजित किए जा रहे है। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयनपशुपालकमछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जा रहे हैजन धन जीवन ज्योति योजना के नए आवेदनकृषि विभाग द्वारा योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ उन्नत कृषि यंत्र एवं ड्रोन के माध्यम से कीट नाशक एवं उर्वरक छिड़काव की उच्च तकनीकी का प्रदर्शन भी किया जा रहा हैताकि किसान इस तकनीकी के उपयोग को अपना सकें। पीएचई विभाग द्वारा नल जल योजनाराजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।