दतिया / कलेक्टर श्री संदीप माकिन की अध्यक्षता में आज बुधवार को न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष मेें रबी फसल के उपार्जन संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सभी संबंधित अधिकरीगण उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी फसल के उपार्जन के समय उपज मंडियो में डिजीटल नमी मापक यंत्र दो स्थापित होना चाहिए चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित केन्द्रों पर एनालॉग मापक यंत्र, ब्लोअर यंत्र की भी व्यवस्था होनी चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने संबंधितों को निर्देश देते हुए कहा कि रबी फसल खरीदी के समय केन्द्रों पर पर्याप्त कपड़े की थैली हो जिससे सैंपल लिये जा सके। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रों पर किसान भाईयों के लिए मेडीकल सुविधा, ओआरएस पर्याप्त मात्रा में रखने की सुनिश्चित व्यवस्था करें। पर्याप्त पेयजल व्यवस्था, किसानों को छायादार बैठने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी केन्द्र पर उत्तर प्रदेश से आने वाले किसानों की फसल किसी भी हालत में नहीं खरीदी जाए। बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी उपार्जन वर्ष 2024-25 के लिए अभी तक कुल 19094 के लगभग किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। उन्होंने बताया कि गेंहूॅ के लिए 50 केन्द्रों में से 47 केन्द्र चालू है और चना, सरसों, मसूर के लिए 18 केन्द्र में से 15 केन्द्र चालू है। इसी प्रकार से स्लॉट बुकिंग के लिए गंेहूॅ के लिए 11 केन्द्रों पर 24 किसान ने बुक किया है। जबकि चना, सरसों, मसूर के लिए 7 केन्द्रों पर 27 किसानों ने स्लॉट बुकिंग कराई है। बैठक में कृषि मंडी के सचिव एवं केन्द्रों के संबंधित केन्द्र प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।