रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए चना उपार्जन एवं गुणवत्ता प्रशिक्षण पर बैठक आयोजित

भोपाल l सीईओ जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक कलेक्टर कार्यालय,भोपाल के सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में राष्ट्रीय एजेंसियों (NAFED एवं NCCF) के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उपार्जन प्रक्रिया और FAQ गुणवत्ता से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इसमें जिले में पदस्थ राजस्व, कृषि, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को उपार्जन प्रारंभ होने से पहले पूरी जानकारी दी गई ताकि उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। बैठक में नेफेड के सीनियर फील्ड असिस्टेंट ने चना उपार्जन प्रक्रिया की बारीकियों और गुणवत्ता मापदंडों पर विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान उप संचालक कृषि, जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, जिला आपूर्ति अधिकारी, एसडीएम बैरसिया, तहसीलदार बैरसिया, मंडल प्रबंधक भोपाल, जिला विपणन अधिकारी, विपणन सहकारी समिति के प्रबंधक और ऑपरेटर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सत्र के दौरान अधिकारियों को चना उपार्जन में गुणवत्ता मानकों, भंडारण व्यवस्था और आपूर्ति प्रक्रिया की प्रभावी निगरानी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने इस अवसर पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए सुचारू उपार्जन प्रक्रिया सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई।