भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारने का समर्थन किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज काफी मायने रखती है। भारत को अगर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा। गिल को टेस्ट में उस स्थान पर खिलाया जाता है जहां कभी चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाज उतरा करते थे। गिल ने ऑस्ट्रेलिया में ओपनर के तौर पर सफलता हासिल की है, लेकिन अब उन्हें एक नए स्थान पर अपना जलवा दिखाना होगा।