कृषि उपज मंडियों में सोयाबीन बेचने वाले किसानों को समय पर भुगतान हो। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कृषि उपज मंडी समिति सचिव को दिये। साथ ही कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे मंडी में चल रही खरीदी का निरीक्षण करते रहें।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर 25 अक्टूबर 2024 से होने वाली सोयाबीन खरीदी के लिए चल रहे पंजीयन कार्य की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने उर्वरकों के वितरण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को समय पर उर्वरक प्राप्त हो, इसके लिए उर्वरक की मांग किसानों से एक दिवस पूर्व प्राप्त करें। इसके लिए ऑनलाईन सिस्टम बनाएं। फसल बीमा सर्वे के संबंध में कलेक्टर ने फसलों के नुकसान से संबंधी किये गये सर्वे की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी विभागों को सार्थक एप्प पर उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सकों की उपस्थिति सार्थक एप्प पर दर्ज कराएं। साथ ही बॉण्ड आधारित चिकित्सकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सार्थक एप्प से लें और उपस्थिति के आधार पर ही वेतन आहरित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सालयों में जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाना सुनिश्चित कराएं। साथ ही चिकित्सालयों में एक मरीज के साथ एक समय पर एक अटेण्डर उपस्थित रहें, यह व्यवस्था लागू करें। कलेक्टर ने अधीक्षक यंत्री विद्युत वितरण कंपनी को निर्देश दिये कि नवरात्री पर्व के दौरान विद्युत प्रदाय में बाधा नहीं आने दें, पहले से सचेत रहें। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। साथ ही बड़ी पंचायतों में सरपंचों से सहयोग प्राप्त करने के लिए भी कहा। नगरीय निकायों को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि श्हर में कचरा एक जगह एकत्रित करने की व्यवस्था बंद करें और डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित कराएं। जनजातीय कार्य विभाग जिला संयोजक को कलेक्टर ने कहा कि जिले में छात्रावासों की सभी सींटे भरने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी से सहयोग प्राप्त करें। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को शिकायतों का निराकरण त्वरित गति से करने के निर्देश दिये। इस मौके पर चयनित शिकायतों की कलेक्टर ने समीक्षा भी की।

 

आउटसोर्स से तैनात कर्मचारियों को नियमित वेतन प्राप्त हो रहा है या नहीं इसकी समीक्षा संबंधित विभाग के अधिकारी करें। कर्मचारियों को संबंधित ऐजेंसी द्वारा वेतन भुगतान करने पर ही अगले माह का भुगतान ऐजेंसी को करें। स्वास्थ्य विभाग के कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर रेफरल स्टेटस, आयुष्मान कार्ड बनाने, चिकित्सालय में हो रहे उपचार एवं शल्यक्रिया की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र के चिकित्सकों के लिए ट्रामा सेंटर में ही स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 

जिला परिवहन अधिकारी को कलेक्टर ने स्कूली वाहनों की चेकिंग निरंतर जारी रखने के निर्देश दिये। बिना फिटनेस एवं ड्राईवर के पुलिस वेरीफिकेशन के बिना कोई भी स्कूल की बस संचालित न हो। स्कूल की बसों को क्षमता अनुरूप संचालित कराएं। जल निगम के अधिकारी को कलेक्टर ने सड़क निर्माण विभाग की सड़कों को बिना अनुमति नहीं खोदने के निर्देश दिये। सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी की मौजूदगी में ही सड़क खोदने के लिए कहा। इस अवसर पर संबल योजना के पंजीयन सत्यापन, ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा भी की। कृषि तकनीकी प्रबंधन अधिकारी से कलेक्टर ने कहा कि उद्यानिकी विभाग की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग योजना के प्रकरण बनाएं।

इस अवसर पर शुजालपुर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, संयुक्त कलेक्टर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।